
मुंबई। तापसी पन्नू अपनी आने वाली फिल्म सिया-जिया में डबल रोल में दिखाई देंगी। इस फिल्म को मशहूर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली प्रोड्यूस करने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी। फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि फिल्म में तापसी डबल रोल निभाएंगी। यह उनकी पहली डबल रोल वाली फिल्म होगी। यह बेहद दिलचस्प और अलग किस्म की फिल्म होगी। अगले साल इस फिल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी। फिल्म को भंसाली प्रॉडक्शंस के बैनर तले प्रड्यूस किया जाएगा।
इसके अलावा शबीना खान भी इस फिल्म को को-प्रड्यूस कर रहे हैं। इससे पहले भंसाली और शबीना ने साल 2012 में आई अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म राउडी राठौर को भी प्रोड्यूस किया था। यह साल तापसी के लिए काफी अच्छा रहा है। इस साल उनकी 4 फिल्में बदला, गेम ओवर, मिशन मंगल और सांड की आंख रिलीज हुईं, जिनमें उनकी परफॉर्मेंस को काफी सराहा गया है। अब वह अनुभव सिन्हा की फिल्म थप्पड़ में दिखाई देंगी।
Like!! I blog frequently and I really thank you for your content. The article has truly peaked my interest.