
मुंबई। छोटे परदे की ऐक्ट्रेस और मॉडल गहना वशिष्ठ को कार्डियक अरेस्ट के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि गुरुवार को गहना वशिष्ठ को अस्पताल में लाया गया। उनकी हालत बेहद नाजुक है। गहना को लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है।
गहना का इलाज मुंबई के मलाड इलाके में रक्षा हॉस्पिटल में चल रहा है।
अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि लो ब्लड प्रेशर के चलते उन्हें कार्डियक अरेस्ट का सामना करना पड़ा। डॉक्टरों की इसकी भी आशंका है कि किसी एनर्जी ड्रिंक या फिर दवा के रिएक्शन की वजह से भी उनकी यह स्थिति हो सकती है। सूत्रों का कहना है कि गहना गुरुवार की दोपहर मड आइलैंड में एक वेब सीरीज की शूटिंग कर रही थीं, वहीं वह अचानक बेहोश हो गईं। उन्हें तुरंत अस्पताल लाया गया।
Like!! I blog quite often and I genuinely thank you for your information. The article has truly peaked my interest.