
मुंबई। अनन्या पांडे इन दिनों अपने फिल्म प्रॉजेक्ट्स को लेकर काफी बिजी चल रही हैं, लेकिन इस सबके बीच भी वह अपनी फैमिली के लिए वक्त जरूर निकाल लेती हैं। मंगलवार को भी वह अपनी फैमिली और बेस्ट फ्रेंड शनाया कपूर के साथ रेस्ट्रॉन्ट में डिनर इंजॉय करती दिखीं। इन पलों को उन्होंने कितना इंजॉय किया इसका अंदाजा उनके चेहरे पर दिखी खुशी से लगाया जा सकता है।
जुहू के रेस्ट्रॉन्ट में डिनर के लिए पहुंची अनन्या आॅल ब्लैक लुक में दिखीं। उन्होंने रिप्ड जींस के साथ ब्लैक टी-शर्ट पहनी थी और साथ में गोल्डन कलर के स्नीकर्स पहने थे। वहीं उनकी बेस्ट फ्रेंड शनाया हॉट रेड हुडी और जींस में नजर आईं, जो उन पर काफी अच्छे लग रहे थे। अनन्या के पिता और ऐक्टर चंकी पांडे भी कैजुअल लुक में थे। उन्होंने ब्लू जींस के साथ नियॉन येलो कलर की फुल स्लीव्ज टी-शर्ट पहनी हुई थी। इस दौरान उनके चेहरे पर टैनिंग नजर आ रही थी जो शायद फिल्म की शूटिंग के कारण हो गई है। इनके साथ अनन्या की मॉम भी थीं जो नो मेकअप लुक में नजर आईं।
Like!! I blog quite often and I genuinely thank you for your information. The article has truly peaked my interest.