
आगरा। उत्तर प्रदेश लेखिका मंच की अक्टूबर माह की बैठक दिवाली गोष्ठी के रूप में आगरा क्लब में आयोजित की गई । गोष्ठी का आथित्य किया संस्था की वरिष्ठ सदस्या तथा संरक्षक डॉ. अपर्णा पोद्दार ने।
इस मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षक श्री सम्मान से सम्मानित आगरा कॉलेज की डॉ. अमिता सरकार का अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम के दूसरे चरण में दूसरे चरण में दीवाली पर विशेष तंबोला खेला गया गृहलक्ष्मी का चुनाव किया गया। गीता शर्मा को गृहलक्ष्मी चुना गया। डॉ. रीता निगम द्वितीय स्थान पर तथा सुजाता सिंह तृतीय स्थान पर रहीं। संचालन महासचिव डॉ. शिखा श्रीधर ने किया। समस्त सदस्यायों ने मनोहारी प्रस्तुतियां दीं। डॉ. दीपा रावत ने दीवाली के आर्थिक व सामाजिक महत्व पर प्रकाश डाला। डॉ. रीता निगम ने अपनी कविता के माध्यम से कहा कि आज फिर राम के अवतरण की आवश्यकता है । गीता शर्मा ने श्री अटल बिहारी बाजपेयी की दीवाली आधारित कविता प्रस्तुत की। ज्योत्सना सिंह ने संस्कृत में सरस्वती वंदना प्रस्तुत की और दुर्गा शप्तशदी का पाठ किया। मीरा गुप्ता ने कहा कि दीवाली ऐसी मनाएं कि समाज का वंचित वर्ग भी लाभान्वित हो सके। शारदा गुप्ता ने दीवाली पर चीजें व भोजन व्यर्थ न कर उससे वंचित व गरीबों की मदद करने पर जोर दिया। प्रीति आनंद अस्थाना ने करवाचौथ पर आधारित कहानी शीला का करवाचौथ सुनाई। इसके अलावा राजश्री यादव, दलजीत कौर, डॉ. अपर्णा रानी, रजनी सिंह, शशि मल्होत्रा, डॉ. मधु वशिष्ठ, विनोद बोहरा, स्वीटी खट्टर, महासचिव डॉ. शिखा श्रीधर, डॉ. गीता यादवेन्दु, अध्यक्ष प्रीति आनंद, डॉ.अपर्णा पोद्दार, शशि मल्होत्रा, रजनी सिंह, डॉ.अमिता सरकार , शारदा गुप्ता दलजीत ग्रेवाल, स्वीटी खट्टर, डॉ. मधु वशिष्ठ, करुणा गौतम, सोनम खिरवार आदि की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही।