
आगरा । अखिल भारतीय करण समाज महासभा के बैनर तले दांपत्य सूत्र बंधन समिति ने 16 जोड़ों का विवाह कराया तो उन परिवारों के चेहरों पर मुस्कान थी जिनके बेटे-बेटियों की शादी कराई गई थी। इस दौरान समाज को शिक्षित बनाने और संगठित रहने पर जोर दिया गया।
प्रयाग मिलन वाटिका, सेवला पर आयोजित 13वें आदर्श सामूहिक विवाह समारोह में जो 16 जोड़े विवाह सूत्र में बंधे, वे कई राज्यों के थे। कार्यक्रम की शुरुआत संरक्षक पोथीराम करण एवं राष्टÑीय अध्यक्ष कुंवर संजय सिह ने फीता काटकर की। दुर्जन सिह, रामअवतार करण, सत्यप्रकाश बधोर, सत्य नारायण कोटा, कल्याण सिंह, जय नंदन, भगवान सिह फौजी, लाखन सिंह, रामकुमार करण, प्रमोद करण, मूल चंद करण, निरंजन सिह, शिव सिंह, पूरन सिंह, हरेश करण, साहब सिंह सूबेदार ने वर-वधुओं को आशीर्वाद दिया।
सभी अतिथियों का मुकुट और साफा पहनाकर स्वागत किया गया। धर्मपाल करण, लक्ष्मण प्रसाद करण, शिवराम करण, राजेंद्र सिह वहनेरा, राजेश कुमार नागर, अनिल करण, रुपेन्द्र नागर की मौजूदगी उल्लेखनीय रही।